National President Lal Singh Arya’s press conference: राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य की प्रेसवार्ता, कहा- 57 साल से कांग्रेस को दलितों की याद नहीं आई, भूपेश सरकार दलित विरोधी सरकार,
रायपुर। (National President Lal Singh Arya’s press conference) दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य है। इस दौरान वो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य की प्रेसवार्ता है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अनुसूचित जाति महिलाओं के साथ अत्याचार में पहले नंबर पर राजस्थान और 8 वे नंबर पर छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है। (National President Lal Singh Arya’s press conference) एससी के लोगो को जो अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलता था पर राज्य सरकार ने सारी योजनाएं बंद कर दी।
कांग्रेस सरकार दलित विरोधी
(National President Lal Singh Arya’s press conference) राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार दलित विरोधी सरकार 57 साल में कांग्रेस को गरीबों और दलितों की याद नही आई। कांग्रेस जिस राज्य में सरकार बनना चाहती है वहा झूठ बोल कर वोट कमाती है और बाद में मुंह कर जाती है। देश के मर्यादा के खिलाफ खड़े होने वालो के चहेरे उजागर होने चाहिए।
उन चेहरे को उजागर करने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की टीम बनेगी। मोर्चा अपना टीम गठित करेगी, और तमाम क्षेत्रों में जाकर दलितों के साथ होने वाले अत्याचार को रोकेगी।
भूपेश सरकार पर साधा निशाना
अनुसूचित जाति जनजाति के विकास के उत्थान के लिए कांग्रेस सरकार में प्रयास नहीं हुए. गुरु घासीदास के नाम से किस शोध पीठ का गठन हुआ था ,उसपर भूपेश सरकार ने ताला जड़ दिया. भूपेश सरकार दलित विरोधी सरकार साबित हो रही है.