Uncategorized

Agriculture Minister’s statement: खाद और यूरिया की कमी पर टीएस सिंहदेव ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, तो रविंद्र चौबे का बयान आया सामने…क्या कहा ..पढ़िए

रायपुर। (Agriculture Minister’s statement) टीएस सिंहदेव के द्वारा खाद और यूरिया की कमी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखा गया। इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है. उनका पत्र मिला है कि खाद और यूरिया की किल्लत हो रही है हमने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत फ़र्टिलाइज़र देने का काम केंद्र सरकार का है। जितना हमने मांगा है उसका 40% तक नहीं मिल पाया है (Agriculture Minister’s statement) जून सबसे महत्वपूर्ण माह होता है 10 लाख क्विंटल की कमी तो केवल जून माह में ही सामने आ गई है। राज्य सरकार के हाथ में जितना है उतना कोशिश राज्य सरकार कर रही है।

National President Lal Singh Arya’s press conference: राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य की प्रेसवार्ता, कहा- 57 साल से कांग्रेस को दलितों की याद नहीं आई, भूपेश सरकार दलित विरोधी सरकार,

बस्तर के विकास में यह सड़क साबित होगी माइलस्टोन

जगरगुंडा घोर नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क बनने को लेकर बस्तर के विकास में जो बताए थी उसको क्रमशः हमारी सरकार ने दूर करने का प्रयास किया है न केवल सड़क बनाने का काम उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का काम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम उनके लिए रोजगार के साधन हम लगातार कर रहे हैं। बस्तर के विकास में यह सड़क माइलस्टोन साबित होगी।

Gariyaband: साइड सोल्डर में मिट्टी का हुआ इस्तेमाल,मिट्टी के चलते आये दिन हो रहा दुर्घटना,इस बार भाजयुमो के जिलाध्यक्ष की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

मार्गदर्शन और प्रताड़ित करने के लिए आते है बीजेपी नेता

भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के चौथे बड़े नेता लाल सिंह आर्य जो कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं मार्गदर्शन करने और प्रताड़ित करने के लिए आते हैं छत्तीसगढ़ अपने पार्टी के लोगों को हमें गिरने के लिए आते हैं पता नहीं खुद घिर कर कहां चले जाते हैं 2 दिन पहले ही हमने देखा मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ क्या हुआ छत्तीसगढ़ के साथ हमने देख लिया दिल्ली ने भी कोई सुनवाई नहीं है यहां के छत्तीसगढ़ के बीजेपी के नेताओं की….

केंद्र के पास 20 हजार करोड़ रुपए बकाया

 छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर 1000 करोड़ का कर्ज लिया इस पर रविंद्र चौबे का बयान हम लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारा जीएसटी का पैसा और रॉयल्टी और माइनिंग का सेस जो कि कुल मिलाकर 18000 से 20 हजार करोड़ के बीच का है अब केंद्र नहीं देगी तो हमें कहीं तो ऋण लेना ही पड़ेगा यह सामान्य और सतत प्रक्रिया है

 मंत्री ने पत्र में क्या लिखा…

सिंहदेव ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिख कर कहा है कि यूरिया और एनपीके की मात्रा मांग अनुसार क्षेत्र को नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। किसान खेती के इस सीजन में परेशान न हो इसलिए तत्काल मांग अनुसार एनपीके एवं यूरिया की व्यवस्था किया जाना आवश्यक होगा।

सरगुजा में खरीफ फसलों का कुल रकबा १ लाख 65 हजार के आसपास है किंतु लक्ष्य के अनुसार आवंटन कम होने से किसानों के पास खाद का संकट है। कालाबाज़ारी एवं किसानों की समस्या को कम करने सरगुजा में मांग अनुसार यूरिया और एनपीके की मात्रा बढ़ाया जाना अति आवश्यक है।

पंचायत मंत्री ने पत्र में कहा है कि 2020 की तुलना में यूरिया 7000 टन कम जबकि एनपीके 4000 टन कम है, जो कि किसानों के लिए परेशानी का सबब है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य को मांग अनुसार बढ़ायेंगे तभी किसानों की समस्या का निदान होगा, अन्यथा किसानों को फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button