National: बहुचर्चित थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाया फैसला, 5 आरोपी दोषी करार


अलवर। (National)राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में बहुचर्चित थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अदालत ने आज पांच आरोपियों को दोषी करार दिया।
(National)विशिष्ठ न्यायाधीश अजा-जजा अत्याचार निवारण प्रकरण बृजेश कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले के आरोपी इंद्राज, अशोक, छोटेलाल, महेश, हंसराज एवं मुकेश गुर्जर को दोषी माना हैं। न्यायालय ने आरोपियों को जाति सूचक आरोप से मुक्त कर दिया हैं। अदालत आज ही दोषियों को सजा सुनायेगी।
Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- किसानों की हितैषी, मगर कमजोर सिस्टम
(National)इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाए जाने की तारीख तय की थी। इस मामले में इन पांच आरोपियों के अलावा एक बाल अपचारी भी आरोपी है, जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल 2019 को थानागाजी के रहने वाले एक दंपति मोटरसाइकिल पर पर जा रहे थे कि पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रोक लिया। इसके बाद वह उन्हें जबरन जंगल में ले गए जहां महिला के साथ पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। वीडियों वायरल होने के बाद मामला सामने आया और इसमें दो मई को एफआईआर दर्ज हुई।
492632 914737I favored than you may be right now. 178991