छत्तीसगढ़
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, पुलिस हिरासत में तीन आरोपी, पूछताछ जारी, दोपहर तक हो सकता है मामले का खुलासा

बीजापुर। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस विभाग ने बताया कि आज दोपहर तक मामले का खुलासा किया जाएगा..
बता दें कि 2 दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर उसके ऊपर 4 इंच कंक्रीट का स्लैब डालकर टैंक को पैक कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, शनिवार को पत्रकारों ने हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे-63 पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है…