सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, गहरे पानी में डूबने से हो गई मौत
बदायूं

सांड से बचने की कोशिश में एक किसान तालाब में डूबकर अपनी जान गंवा बैठा। बताया जा रहा है कि किसान छुट्टा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत जा रहा था। एक अधिकारी द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में हमलावर सांड से बचने के लिए तालाब में कूदे शिवदयाल नाम के एक किसान की डूबने से मौत हो गई।
‘गहरे और ठंडे पानी में डूबने से हुई मौत’
दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात सलेमपुर गांव में छुट्टा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत जा रहे 55 साल के किसान शिवदयाल पर सांड ने हमला कर दिया। उससे बचने के लिए किसान पास में ही स्थित एक तालाब में कूद गया लेकिन गहरे और ठंडे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब शिवदयाल घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। इस दौरान तालाब में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।