देश - विदेश
National: अब यात्रियों की सुरक्षा से नहीं कर पाएंगे खिलवाड़, राज्यसभा में पास हुए एयरक्राफ्ट संसोधन बिल, 2020, लगेगा इतने करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली। (National) राज्यसभा में एयरक्राफ्ट संसोधन बिल, 2020 पास हो गया है. अब मौजूदा जुर्माना राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किया गया है. एयरक्राफ्ट संसोधन बिल से देश में विमान संचालन की सुरक्षा का स्तर बढ़ाने में सहायता मिलेगी
(National) विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने पर दोषी पाए जाने वाले पर अब 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगेगा. जो कि पहले 10 लाख था. वहीं कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाते हुए इसे PPP मॉडल पर हवाई अड्डे को विकसित करने के नाम पर घोटाला बताया.
National: ‘एक दिन जब आपका बेटा फांसी पर लटकता, तभी आप यहीं बात कहती, कंगना का जया पर वार
बीजेपी सांसद ने किया बचाव
(National) बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने बिल का बचाव करते हुए कहा कि यह बिल हमारे विमानन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है, जिससे यात्रियों के आवागमन में भारी वृद्धि हुई है.