रायपुरछत्तीसगढ़

Chhattisgarh: आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, जल्द करें चेक

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. इसी बीच जिला प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं के लिए होम आइसोलेशन और एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए विशेष टेलीफोन नंबर जारी किया है।

National: ‘एक दिन जब आपका बेटा फांसी पर लटकता, तभी आप यहीं बात कहती, कंगना का जया पर वार

जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित आपातकालीन सहायता केन्द्र के टेलीफोन नम्बर- 0771-2445785, होम आइसोलेशन सहायता हेतु 75661-00283 और दक्ष कमांड सेन्टर (आपातकालीन सहायता केन्द्र) 0771-4320202 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक एओलारी, (Chhattisgarh) उप संचालक के मोबाईल नंबर 94063-46840 और डीके सिंह,

उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नम्बर 88397-78979, (Chhattisgarh) शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक हरिकृष्ण जोशी, परियोजना अधिकारी के मोबाइल नम्बर 95255-43148 एवं एस. जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी 98261-23957 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button