National: मोदी सरकार का किसानों से वादा पूरा, विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ कृषि कानून बिल

नई दिल्ली। (National) लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी दी। विपक्ष के हगामे के बीत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे सदन के पटल पर रखा। (National) विपक्ष के हंगामे के बीच बिल पेश हो गया। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि (National) पीएम मोदी ने पिछले शुक्रवार को गुरु पर्व के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि केंद्र तीन कृषि कानूनों को निरस्त करेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद हम कुछ किसानों को नहीं समझा सके। भले ही किसानों का एक वर्ग ही इसका विरोध कर रहा था, फिर भी यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था। कृषि अर्थशास्त्रियों और प्रगतिशील किसानों ने कृषि कानूनों के लाभों को समझाने की बहुत कोशिश की। हमने उन्हें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से विभिन्न माध्यमों से खुले दिमाग से समझाने की कोशिश की। लगातार बातचीत चल रही थी। हमने किसानों की दलीलें सुनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिन कानूनों का उन्होंने विरोध किया था, उनके प्रावधानों में संशोधन के लिए सरकार तैयार थी। हमने इन कानूनों को दो साल के लिए निलंबित करने का भी प्रस्ताव रखा है।”