छत्तीसगढ़राजनीति

गौ मोबाइल चिकित्सा योजना पर सियासत शुरु, बीजेपी ने योजना पर तंज कसते हुए कहा-योजना ले आए..लेकिन बजट नहीं, तो कैसे होगा क्रियान्वयन?

रायपुर.गोवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत की जाएगी। जिस पर सियासत शुरू हो चुकी है। इस पर भाजपा नेता नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया हैं। नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि योजना कुछ भी ले आए, लेकिन बजट नहीं है, तो योजना का क्रियान्वयन कैसे होगा?

गायें सड़क पर हैं। मैं सरकार को चुनौती देता हूँ। सड़क पर गायें रोज मर रही है।गौठान में चारा, पानी, छाया नहीं हैं. गायें गौठान में नहीं सड़क पर हैं।

वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गाय को कांग्रेस राजनीति मुद्दा बना रही है. गाय के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। गौठानों की हालत खराब है। घोषणा करना, अखबारों में छापना बस यही हो रहा है। गौठानों में, सड़कों पर गायों की मौत हो रही है। गायों की सेवा करने के नाम भ्रष्टाचार सरकार कर रही है।

Related Articles

Back to top button