National: मई और जून का राशन मिलेगा मुफ्त, कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का फैसला, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। (National) Corona महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने अगले दो महीने (मई और जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

बताया गया कि केंद्र सरकार अगले दो महीने का अनाज मुफ़्त देगी. इसके लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे.

(National) पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उस वक्त गरीबों को पोषण युक्त अनाज मिले यह बहुत महत्वपूर्ण है. (National)  सरकार इस योजना पर करीब 26 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 80 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाएगी. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के समय इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अनाज बांटे थे.

Exit mobile version