देश - विदेश

National: कैप्टन-सिद्धू विवाद में दिग्गज नेताओं की एंट्री, पूर्व विदेश मंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए कही ये बात

नई दिल्ली। (National) कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का पार्टी पर हमला लगातार जारी है। पंजाब का दंगल अब दिल्ली तक देखा जा सकता है। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने राहुल गाँधी पर सीधा हमला बोला है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में फिलहाल कुछ भी सही नहीं है। इसके लिए तीन लोग जिम्मेदार हैं, जिनमें से एक राहुल गांधी हैं।

(National) नटवर सिंह ने कहा कि भले ही राहुल गांधी के पास कोई पद नहीं है, लेकिन वे सभी मामलों में फैसले लेते हैं। नटवर सिंह ने कहा कि अब न तो कभी वर्किंग कमिटी की मीटिंग होती है और न कभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाई जाती है। नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला लिया है, जिनका 52 साल का लंबा अनुभव रहा है।

Chhattisgarh: राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के गोबर खाने वाले बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा-यदि गोबर खाने में रुचि है तो छत्तीसगढ़ में है बहुत से गौठान

नटवर सिंह ने गांधी फैमिली पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं है, जो आज कांग्रेस की हालत है। (National) आज न तो वर्किंग कमिटी की बैठक होती है और न ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाई जाती है।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक राहुल गांधी साहब हैं, जिनके पास कोई पद भी नहीं है, लेकिन वह सारे फैसले लेते हैं। इन दोनों ने (राहुल और प्रियंका की ओर से इशारा) कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला लिया और उनकी जगह पर सिद्धू को ले आए।

यह पहला मौका है, जब किसी सीनियर नेता ने इस तरह से राहुल गांधी का नाम लेकर निशाना साधा है। इससे पहले बुधवार को कपिल सिब्बल ने भी पार्टी में बड़े बदलावों की मांग करते हुए कहा था कि अब एक नियमित अध्यक्ष जल्दी ही चुना जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button