छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

नायब तहसीलदार ने बारदाने के अफरा-तफरी पर की कार्रवाई, ग्रामीण के घर से 2284 बोरी बरदाना जप्त

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। मुखबिर की सूचना पर बारदाने की अफरा-तफरी की सूचना मिली है। एसडीएम के मार्गदर्शन पर नायब तहसीलदार ने बारदाने के अफरा-तफरी को लेकर कार्रवाई को गई। बनाफर यादव ग्रामीण के घर से 2284 बोरी बरदाना जप्त किया। देर रात को राजस्व टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। लखनपुर विकासखंड निम्हा धान खरीदी केंद्र का मामला है।

Related Articles

Back to top button