Natioanl: आज हुआ बड़ा ऐलान, मोदी खोलेंगे वाई-फाई सेंटर, खुलेंगे इतने करोड़ सेटर


नई दिल्ली। (Natioanl) सरकार ने देश में डिजीटल क्रांति की दिशा में अगला कदम उठाते हुए देश भर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए पीएम-वानी कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
(Natioanl) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। (Natioanl) इसके अलावा लक्षद्वीप समूह के 11 द्वीपों को 1072 करोड़ रुपये की लागत से समुद्री केबल के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) से जोड़ने तथा अरुणाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों और असम के दो जिलों में 4जी सेवा शुरू करने का भी फैसला लिया गया।
Gold-silver Price: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, इतनी कम हुई कीमतें, जाने आज के दाम
जगह-जगह पीडीओ होंगे स्थापित
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि देश भर में डिजीटल तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वानी) योजना शुरू करने जा रही है। इसके अंतर्गत देश में जगह-जगह पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) स्थापित किये जाएंगे। कोई किराना की दुकान या पान की दुकान या फोटोकॉपी दुकान को पीडीओ बनाया जा सकता है। उसे ना कोई पंजीकरण कराना होगा, ना कोई शुल्क देना होगा और ना ही कोई लाइसेंस लेना होगी। इसके बाद पीडीओ एग्रीगेटर और ऐप डेवेलपर होंगे। उन्हें केन्द्र सरकार आवेदन के सात दिनों के भीतर ही ऑनलाइन पंजीकरण देगी।
Dhamtari: पीडीएस दुकान और खरीदी केंद्र में मची खलबली, जानिए इसके पीछे की वजह
ब्रॉडबैंड वाई-फाई इंटरनेट सेवा सुलभ
प्रसाद ने कहा कि देश में 120 करोड़ मोबाइल फोन हैं और 60 करोड़ स्मार्ट फोन हैं। पीएम वानी योजना से गांवाें में तेजगति वाली ब्रॉडबैंड वाई-फाई इंटरनेट सेवा सुलभ होगी। यह सेवा बाजार में प्रतिस्पर्द्धी मूल्यों पर उपलब्ध होगी।
very appropriate article
tindr , tinder dating app https://tinderdatingsiteus.com/
http://bio-catalyst.com/ – erythromycin capsules
nitrofurantoin capsules
[url=http://bio-catalyst.com/]ceftin generic[/url] buy minocycline