National: टैक्टर परेड रूट उल्लंघन का आरोप, सयुंक्त किसान मोर्चा ने लिया सख्त एक्शन, दो किसान नेताओं को किया सस्पेंड

नई दिल्ली। (National) सयुंक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च के दौरान तय रूट का उल्लंघन करने के लिए दो किसान नेताओं आजाद किसान समिति (दोआबा) के अध्यक्ष हरपाल संघ और भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के सुरजीत सिंह फूल को निलंबित कर दिया है. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है (National) जो इस आरोप का जांच करेगी. हरपाल सिंह ने अपने निलंबन की पुष्टि की है.
(National) गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. लेकिन इस रैली के दौरान हंगामा हो गया. रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों का एक गुट लालकिला पहुंचा गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया, जबकि उससे पहले दिल्ली के आईटीओ पर किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई. दिल्ली पुलिस का दावा था कि ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों ने तय रूट का पालन नहीं किया. इसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई.