जिले

Gorella: पुलिस पाठशाला की शुरूआत, बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने किया शुभारंभ, तो एसपी ने की जमकर सराहना

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Gorella) छत्तीसगढ़ मे पहली बार पुलिस की पाठशाला की शुरूआत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से आज बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी के हाथों हुई।

(Gorella) दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की पहल पर एसपी कार्यालय में जनसहयोग से पुलिस ने एक लायब्रेरी की शुरूआत की है।

 (Gorella) जिसको पुलिस की पाठशाला नाम दिया गया है। एसपी सूरज परिहार के इस विजन की देश  विदेश मे सराहना हुयी और दूसरे प्रदेश से भी लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुये किताबें एसपी को भेजीं और इसके बाद यहां एसपी कार्यालय के दो कमरों में पुलिस की इस पाठशाला की शुरूआत हुई।

 इसे बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुये प्रधान आरक्षक शिवनारायण बघेल की स्मृति में बनाया गया है।वहीं लायब्रेरी के प्रेरणाश्रोत एसपी सूरज परिहार ने इस लाइब्रेरी की स्थापना के उद्देश्यों को समाज सुधार की दिशा में उठाया गया कदम बताया। वहीं आईजी ने इस पुलिस की पाठशाला का निरीक्षण करते हुये एसपी सूरज परिहार की सोच और पहल की जमकर सराहना की।

Related Articles

Back to top button