Murder:यहां सरेआम चला खुनी खेल, फावड़े से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, ये हैं हत्या की पीछे की वजह

शिव जायसवाल@बालोद। (Murder) जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोबा में रविवार को देर शाम खूनी खेल चला। वहां का एक रास्ता उस वक्त खून-खून हो गया। जब एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी के सिर को फावड़े  से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक जीवन सतनामी व आरोपी रिकेश घिलेंद्र के बीच काफी पहले से मनमुटाव था। जिसको लेकर लगातार छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते रहता था।

Corona के बाद इस रहस्यमयी बीमारी ने दी दस्तक, 292 लोगों की हालत बिगड़ी, 1 की मौत, सीएम ने तत्काल दिया ये आदेश

(Murder) लेकिन रविवार देर शाम उन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी जीवन सतनामी ने रिकेश घिलेंद्र के सिर को फावड़े से इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Murder) मामले की जानकारी के बाद डौंडीलोहारा थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version