देश - विदेश

National: जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, एम्स प्रबंधन ने की पुष्टि, कहा- इलाज चल रहा

नई दिल्ली। (National) अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत को एम्स ने गलत करार कर दिया है. एम्स ने एक न्यूज एंजेसी को बताया कि वो जिंदा है, उसका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि छोटा राजन का कोरोना से निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 62 वर्षीय छोटा राजन को 25 अप्रैल को तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था.

छोटा राजन के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं, जिनमें से लगभग 4 मामलों में उसे कोर्ट से सजा हो चुकी है. छोटा राजन उर्फ़ सदाशिव तिहाड़ जेल परिसर की जेल नंबर 2 के अति सुरक्षित वार्ड में रखा गया था. कोरोना होने के बाद एम्स लाया गया है.

Related Articles

Back to top button