छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

बच्चा न होने को लेकर होता था विवाद, गुस्से में पत्नी ने पति पर टंगिया से किया ताबड़तोड़ वार, मौत, वारदात को अंजाम देने के बाद हुई फरार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पत्नी ने टंगिया से ताबड़तोड़ वारकर पति को मौत के घाट उतार दिया..बच्चा नहीं होने और दूसरी शादी करने को लेकर पति-पत्ननी के बीच अक्सर विवाद होता था। जिसके चलते पत्नी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, और फिर मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और हत्या का मामला दर्ज कर फरार पत्नी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, बलिराम माझी (28) और नईहारो (26) की शादी 3 साल पहले हुई थी। लेकिन अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं हुआ। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। एक बार फिर मंगलवार की रात नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि नईहारो ने घर में रखी टंगिया से पति बलिराम पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, इस हमले में उसके कनपटी, चेहरे और सिर पर गंभीर चोंटे आई है। जिससे उसकी जान चली गई।

दोनों पति-पत्नी परिवार से अलग घर में रहते थे। बुधवार सुबह गांव के ही रिश्तेदार बिहानू मांझी उनके घर पहुंचा, तो उसने खून से लथपथ बलिराम का शव पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना कमलेश्वरपुर पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। \

Related Articles

Back to top button