छत्तीसगढ़
Ambikapur: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के बिगड़े बोल, एसपी और कलेक्टर को लेकर दिया अमर्यादित बयान, Video

शिव शंकर साहनी @सरगुजा। (Ambikapur) बलरामपुर जिले के एसपी और कलेक्टर को लेकर अमर्यादित बयान दिया। रामविचार नेताम ने कहा विधायक बृहस्पति सिंह के इशारों पर बलरामपुर में प्रशासनिक अधिकारी नंगा नाच कर रहे। विधायक के रखैल बन कर रह गए हैं।
पुलिस अधीक्षक, विधायक के इशारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस झूठा मुकदमा दर्ज कर रही। जरूरत पड़ी तो एसपी और कलेक्टर को जूते की माला पहनाएंगे।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को भी रामविचार ने नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लंगूर विधायक से बचकर रहें है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमा गई है।