राजनांदगांव

Breaking: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का निधन, 14 दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

राजनांदगांव। (Breaking) जिले के नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर शोभा सोनी का आज निधन हो गया। शोभा सोनी को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था।

(Breaking) बताया जा रहा है कि करीब 14 दिन पहले शोभा सोनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सर्दी-बुखार आने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी, जिसके बाद उनका एंटीजेन टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसे साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की बात कही थी।

Corona: बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, जिले के 2 संक्रमितों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, इतना पहुंचा मौत का आंकड़ा

(Breaking) शोभा सोनी के संक्रमित होने के बाद उन्हें सोमनी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। 26 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button