Mungeli: पानी-पानी को तरसती जिंदगानी, कई बार प्रशासन से लगाई गुहार…….मगर समस्या जस की तस

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) निकटस्थ ग्राम धनगांव चलान में पानी उपलब्ध होने के बावजुद पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों को 2-3 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। इसी तरह की समस्या 8-10 ग्रामों से जुड़ीं हुई है।

मुंगेली नगर से 5 किमी दूर स्थित ग्राम धनगांव चलान में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जबकि ग्राम में कई घरों में ट्यूबवेल की व्यवस्था है । मगर वहां का भूगर्भ जल खारा होने के कारण पीने योग्य नहीं है। ग्रामीण विगत कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के विधायक सांसद  अपने मद से एवं प्रशासनिक ढंग से बोर आदि करवा चुके हैं लेकिन पीने योग्य पानी नहीं मिल पाता है। ग्राम वासी मजबूरी में गांव से 2-3 किलोमीटर दूर से पीने का पानी ला कर अपना गुजारा कर रहें हैं। ग्राम में  आर ओ फिल्टर मशीन लगा हुआ है जो खारा पन के कारण शीघ्र खराब हो जाता है। क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले और सांसद अरुण साव ग्रामीणों की मांग पर उनको उनके ग्राम में ही पेयजल उपलब्ध कराने प्रयासरत हैं।

ग्रामीणों की मांग के अनुरूप निकट के ग्राम से पाइप लाइन के माध्यम से पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने हेतु शासन से मांग की गई है। ग्राम में विधायक सांसद के प्रयास से नलजल योजना स्वीकृत है जिसका क्रियान्वयन अभी नहीं हो पाया है। वर्तमान में तात्कालिक पेयजल व्यवस्था करने की मांग ग्रामीणों ने की है। इसी तरह की समस्या ग्राम ,नेवासपुर,बरबसपुर, आदि ग्रामों में भी समस्या बनी हुई है।

Exit mobile version