मुंगेली

Mungeli: थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकली टीम, इन गांवों में पहुंचकर संक्रमित घरों को किया सैनिटाइज, जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन के पैकेट

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) कोरोना वायरस संक्रमण काल में पुलिस परिवार फास्टरपुर के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया अविस्मरणीय योगदान दिया है। मुंगेली जिले में बीते 14 अप्रैल से लगातार 6 मई तक कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर संपूर्ण  लॉक डाउन की घोषणा की गई है।

(Mungeli) जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लोगों की मदद करने एव लॉक डाउन का पालन कराने निर्देशित किया गया है। (Mungeli) साथ ही पूरे जिले के लोगों से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल द्वारा भी जिले के थाना प्रभारियों को लगातार मार्गदर्शन कर पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद करने वास्ते  सतत मार्गदर्शन किया जा रहा है। इसका नजारा थाना फास्टरपुर पुलिस बल में देखने को मिला जहां थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में पूरे दल बल को एवं नव गठित पुलिस मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों को कोरोनावायरस संबंधित आवश्यक हिदायत देकर थाना परिसर से रवाना किया गया।

साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने सूखा राशन सामग्री चावल दाल एवं आलू प्याज की पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने  की जिम्मेदरी पुलिस स्टाफ साथी समाज सेवी जनप्रतिनिधियों को दी गई थी ।

इस मानवीय कार्य में सेतगंगा सरपंच जय देवांगन, सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे, उपसरपंच गोरखपुर कन्हैया ठाकुर के साथ जनपद सदस्य लोचन टोन्डर  व मीडिया प्रभारी अखिल टोंडर के साथ युवा मानव कल्याण कार्यकर्ता योगेंद्र शर्मा, जलेश्वर श्रीवास, दीपेंद्र दृत लहरें सहित थाना फास्टरपुर के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर बीआर साहू एवं समस्त थाना स्टाफ के साथ साथ फास्टरपुर पुलिस स्टाफ द्वारा अविस्मरणीय योगदान दिया गया।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकली टीम ग्राम फास्टरपु सेतगंगा, बिजातराइ, गोरखपुर पहुंच कर लोगों को मास्क वितरण किए संक्रमित परिवार के घरों को सेनीटाइज किया। साथ ही राशन पैकेट वितरण किया गया। बाहर से आए और लॉकडाउन में फंसे मुसाफिरों के परिवार के सदस्यों की भी सुध लेकर मास्क वितरण करते हुए उनके डेरा को सैनिटाइज किया गया व सूखा राशन पैकेट व मास्क दी गई। इस अविस्मरणीय कार्य के लिए समस्त पीड़ित परिवार के साथ साथ ग्राम वासियों ने भी फास्टरपुर पुलिस एवं जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस मित्रों का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button