Mungeli: जिला आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही, ट्रैक्टर समेत 60 लीटर महुआ और 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिला आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमार कार्यवाही, ट्रैक्टर समेत 60 लीटर महुआ शराब तथा 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।

विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक मार्केटिंग कार्पोरेशन द्वारा दिए गए हैं। कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला के निर्देशन में जिला मुंगेली में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण का अभियान लगातार जारी है।

इसी तारतम्य में आज सुबह आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मचहा थाना सरगांव में बड़ी कार्यवाही की गई। उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान द्वारा आबकारी पुलिस के संयुक्त दल के साथ आरोपी परसोत्तम जांगड़े आत्मज शेरदास जांगड़े, उम्र 40 वर्ष के मकान में दबिश देकर परिवहन हेतु ट्रैक्टर में लदी हुई कुल 60 लीटर अवैध महुआ शराब, 40 डिब्बों में कुल 800 कि.ग्रा. महुआ लाहन एवं मकान में शराब बनाने का उपकरण जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59 (क) के तहत् आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। आरोपी द्वारा शराब का निर्माण कर निकटवर्ती क्षेत्रों में परिवहन किया जा रहा था, जिसे मदकू द्वीप के मेले में भी खपाने की योजना थी। परिवहन के लिए प्रयुक्त ट्रैक्टर सरपंच महिंद्रा 265 को भी राजसात हेतु जप्त किया गया।

UP: समेत इन राज्यों में खिला कमल, इधर बीजेपी कार्यालय में जश्न में डूबे कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- भूपेश जी राहुल गांधी 2.0 बनने की ओर अग्रसर

संयुक्त दल में आबकारी आरक्षक सुधीर मिश्रा, वीरभद्र जायसवाल, जयेन्द्र नन्दागौरी, महिला नगर सैनिक मनीषा टंडन, पुलिस कांस्टेबल लोकेश, कमलेश, रामा, पंकज, अनिल, सह, मणिशंकर शुक्ला, उमेश एवं वाहन चालक देवा कुर्रे शामिल रहे।

Exit mobile version