मुंगेली

Mungeli: खेत में खेल रहे थे जुआ, मौके पर पहुंची पुलिस, आधे भागे और 5 चढ़े पुलिस के हत्थे

गुड्डू यादव @मुंगेली(Mungeli) पथरिया नगर एंव थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ एंव सट्टा को लेकर पुलिस को लगातार  शिकायत मिल रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि  कुछ व्यक्तियों द्वारा नगर के डंगनिया कछार चोरभट्टी में फड़ बनाकर खेत मे 52 पत्ती ताश पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर  थाना पथरिया प्रभारी आलोक सुबोध एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना हुए। जहां पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी किया।

Raid: निलंबित थानाध्यक्ष के यहां ईओयू का छापा, दो ठिकानों पर आज छापेमारी, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज,

(Mungeli) पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग निकले। मौके पर जुआ खेल रहे पांच व्यक्ति बनवाली साहू पिता बेदुराम साहू बैजना , मुकेश जायसवाल पिता जीवन बैजना, अमर कुर्रे पिता अंजोर कुर्रे पथरिया , प्रकाश यादव पिता परमेश्वर , राजू श्रीवास पिता देवचरण को  पकड़कर थाना लाया गया । समस्त आरोपियों के पास से 10 हजार 200 रुपये नगद एंव 52 पत्ती तास जप्ती की गई। साथ ही नगर में अवैध रूप से  सट्टा पट्टी  चला रहे आरोपियों पर कार्यवाही की गई। (Mungeli) जिसके पास से 3 हजार की लिखी सत्ता पट्टी एंव 2400 रुपए जप्त किया गया।

Lakhimpur Kheri Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- गवाहों को सुरक्षा, जांच में तेजी लाए सरकार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ   धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आलोक सुबोध , एएसआई पुहकल सिंह ठाकुर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव , आरक्षक रवि डाहीरे , हलिश गेंदले , एंव अन्य पुलिस उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button