Mungeli: पुलिस के माध्यम से परिवार परामर्श केंद्र संचालित, बिखरे परिवार को मिलाने होती है काउंसलिंग

गुड्डू यादव@मुंगेली। छत्तीसगढ़ के लगभग समस्त जिलों में पुलिस के माध्यम से परिवार परामर्श केंद्र संचालित हैं। जहां प्रत्येक सप्ताह के विगत दिनों में आपस में बिखरे परिवार को मिलाने वास्ते काउंसलिंग कराई जाती है। जिला मुंगेली में भी प्रत्येक सप्ताह दिन रविवार को परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाती है। जिससे स्वयं पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला उपस्थित रहकर  बिखरे हुए परिवारों को बचाने मे समझाइश देते हैं।

मुंगेली परिवार परामर्श केंद्र में होने वाले काउंसिलिंग की पूरी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक  डी.आर. आंचला ने सउनि राम कुमारी यादव थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को सौंपी है। जिसमें सदस्य के रूप में प्रमिला चौरसिया एवं सरिता बाजपाई ने काउंसलिंग में उपस्थित रहकर बिखरे परिवारों को समझाइश देकर परिवारों को जोड़ने की अहम भूमिका निभाई।

वैलेंटाइन डे के  दिन पहले जिला मुंगेली के विभिन्न क्षेत्रों से आए 7 परिवारों के सदस्यों जिसमें अनिल कुमार बंदे पत्नी भुनेश्वरी बंदे धरमपुरा चौकी चिल्फी रविकांत बंजारे पत्नी भुनेश्वरी बंजारे निवासी नवागांव घुटेरा मुंगेली सहदेव महिलांग पत्नी मोनिका सिंह निवासी मानपुर मुंगेली राकेश मिरी पत्नी त्रिवेणी मिरी निवासी चिरौटी पथरिया धन्नू खंडे पत्नी सरिता खांडे निवासी बोधा पारा लालपुर परमेश्वर धुरी पत्नी सारधा धूरी निवासी बरेला जरहागांव राम प्रसाद साहू पत्नी चांदनी साहू निवासी रामहेपुर लोरमी शामिल है।

जिसमें सभी परिवारों की परिवारिक समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निराकरण किया गया परिवार परामर्श केंद्र मुंगेली में स्वयं पुलिस अधीक्षक  डी.आर. आंचला एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली व परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी अधिकारी सउनी राजकुमारी यादव एवं सदस्यगण उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण कर उलझे परिवारों को संजोग कर वापस उनके निवास रवाना किया गया।

Exit mobile version