राजनीति

कांग्रेस की G-23 फिर एक्टिव, गुलाम नबी आजाद के घर मीटिंग, नए अध्यक्ष की मांग

नई दिल्ली। यूपी के जरिए से राष्ट्रीय राजनीति में वापस आने की कोशिश कर रही कांग्रेस को नतीजों से झटका लगा हैं. आप की आंधी ने कांग्रेस को पंजाब से उड़ा दिया हैं. कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर G-23 के नेता सक्रिय हो चुके हैं. और फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हुई है. बैठक में मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल भी मौजूद थे.

राहुल गाँधी के आवास पर भी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर हो चुकी है बैठक

चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर राहुल गाँधी के आवास पर एक बैठक भी हो चुकी है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया. इस मीटिग में कहा गया था कि कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) 2022 के सितंबर महीने तक अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है.

Related Articles

Back to top button