UP: सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापामार कार्रवाई, अखिलेश यादव ने कहा- अभी सीबीआई और ईडी का आना बाकी

लखनऊ। (UP) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर लखनऊ, मैनपुरी, मऊ के कैंप कार्यालयों में छापेमारी कार्रवाई की गई. लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल है. जिनमें मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू और मऊ के राजीव राय भी शामिल है. इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो केवल इनकम टैक्स की टीम आई है, अभी सीबीआई और ईडी का आना बाकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा हार रही है, इस वजह से हमारे नेताओं पर छापे पड़ रहे हैं. अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी.
Corona Blast In School: स्कूल में फूटा कोरोना बम, 16 छात्र निकले पॉजिटिव, कतर से निकला कनेक्शन
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
जबकि कारोबारी राहुल भसीन के लखनऊ में स्थित महानगर के घर पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई. छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.सपा प्रवक्ता राजीव राय ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है.
MP: जानिए अपनी शादी को लेकर क्यों चर्चा में IAS अफसर तपस्या परिहार….
छापेमारी की वजह को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं
मैनपुरी के पंजाबी कॉलोनी निवासी राजकीय ठेकेदार मनोज यादव के आवास पर आज सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा है. 12 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीमों ने पूरे घर को अंदर से बंद कर लिया है. घर के बाहर स्थानीय पुलिस का पहरा लगा हुआ है. किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. आयकर विभाग की टीमें घर के अंदर जांच कर रही है. छापेमारी की वजह को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दें कि राजकीय ठेकेदार मनोज यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं.