Mungeli: आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध महुवा शराब और सामग्रियों के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आबकारी टीम ने 56 वर्षीय ग्राम बोडतरा निवासी महिला को पकड़ा है। उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुवा शराब और 60 किलो ग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान पास जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट की धारा 34(1)( क) (च)34(2),59(क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अन्य कार्यवाहियों में ग्राम भारतपुर थाना लोरमी निवासी  आरोपिया जगबाई राजपूत पति चैतराम राजपूत के कब्जे से शराब बनाने योग्य 60 किलो ग्राम महुआ लहान पास,आरोपिया मंजू राजपूत पति सीता राम  राजपूत के कब्जे से 30 किलो ग्राम महुआ लहान एवं रामनिवास राजपूत पिता रामप्रसाद राजपूत के कब्जे से 20 किलो ग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान और शराब बनाने का उपकरण झांझी झोकनी जप्त की गई है। (Mungeli) आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई (Mungeli) में मुख्य रूप से आबकारी उप निरीक्षक वृत्त लोरमी प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज आबकारी आरक्षक वीरभद्र जायसवाल,आबकारी आरक्षक जयेन्द नन्दागौरी नगर सैनिक शम्भु बर्मन,गजानन्द चंद्राकर महिला नगर सैनिक बिन्दीया राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version