Raipur: होटल के नाबालिग गेस्ट ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मालिक पर लगे गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर. राजधानी रायपुर में संचालित एक होटल के मालिक पर गंभीर आरोप लगे हैं. होटल मालिक पर एक नाबालिग मेहमान से बेरहमी से मारपीट करने और मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है. मारपीट के बाद नाबालिग को बंधक बनाकर भी रखा गया, जिससे दहशत में आकर नाबािलग ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलबजार थाना क्षेत्र में होटल सिटी पैलेस संचालित है. यहां महासमुंद के रहने वाले एक युवक के साथ एक नबालिग आ कर रुका था. बीते 6 जून को अचानक होटल के एक मेहमान का मोबाइल फोन चोरी हो गया. होटल संचालक ने छानबीन शुरू की. जब उसे एक नाबालिग पर शक हुआ तो उसे एक कमरे में नग्न कर मारपीट किया और माफी भी मंगवाई. बकायदा इस घटना का वीडियो भी बनवाया.
पुलिस के मुताबिक मारपीट के बाद दहशत में आए नाबालिग ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. नाबलिग को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को कई घंटो तक बंधक बना कर रखा गया. इस बीच भय से नबालिग ने छलांग लगा दी. नाबालिग के छलांग लगाते ही होटल में हड़कम्प मच गया.