रायपुर

ITC चोरी का बड़ा खुलासा, प्रदेश के इन दो कंपनियों से मिला इनपुट, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। (ITC) छत्तीसगढ़ की रायपुर जोनल यूनिट को 257 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्य क्रेडिट का पता चला है। इस मामले का खुलासा मेसर्स मनोज इंटरप्राइजेस और मेसर्स अभिषेक इंटरप्राइजेस रायपुर की जांच में सामने आया है। (ITC) 2 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस फर्जीवाड़ में अंतरराज्यीय गैंग भी शामिल है।

Video: युवाओं में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़, देखिए

(ITC) जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्होंने अपनी कई फर्जी पहचान पत्र बना रखे थे। और धोखाधड़ी पूर्ण तरीके से 30 फर्जी यूिनट बना रखे थे जो छत्तीसगढ़, पुणे तथा मुंबई में स्थािपत उद्योगों को वस्तुओं की सप्लाई किए बिना ही बनावटी क्रेडिट का वितरण किया करते थे।

आरोपियों का नाम पारितोष कुमार सिंह उर्फ दिवाकर चौधरी तथा रवि कुमार तिवारी उर्फ बबलू मिश्रा उर्फ पिंटू तिवारी है। दोनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य दो आरोपियों को पकडऩे के लिए अधिकारियों की टीम बिहार के लिए रवाना हो रही है। बोगस सप्लाई मुख्य रूप से महाराष्ट्र के एक्सपोर्टर्स को की गई जिसने इसके आधार पर फर्जी आईजीएसटी रिफंड क्लैम किया होगा। इस संबंध में आगे की पड़ताल के लए मुंबई जोनल यूिनट से बात की जा रही है।

Related Articles

Back to top button