MP: जब चंद मिनटों में बादल ने बांध से खिंच लिया पानी, नजारा देखकर ग्रामीण रह गए हैरान…

सीधी। (MP) एमपी में बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसे ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बांध का पानी आसमान की ओर जा रहा है. जिसे बादल खींच रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के भुइमाड़ में ऐसा नजारा सामने आया है जिसमें बांध का पानी नीचे से ऊपर बादलों की ओर खींचता चला जा रहा है।(MP)  बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम करीब 4.15 बजे ये घटना घटी है जिसे एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

(MP) कारण बनता है। जब आसमान में सक्रिय बादलों का निर्माण होता है तो उसी वक्त ऐसे प्रक्रिया देखने को मिलती है। बादल जिस तरफ से आ रहे हैं उससे विपरीत हवा की दिशा होने पर ये जलस्तंभ बन जाते हैं।

ये ताकतवर नहीं होते और 15-20 मिनट तक ही रहते हैं। ये एक प्राकृतिक क्रिया है और अधिक नमी होने पर देखने को मिल सकती है। इसमें अधिकतर नदी, जलाशय या बांध में इकट्ठा पानी स्तंभ बनकर ऊपर जाता है। भारत में ये कभी-कभार ही देखने को मिलता है।

Exit mobile version