मध्यप्रदेश

MP: इलाज के लिए इंतजार, बीमार वकील को अस्पताल में नहीं मिला बेड, बाइक पर तोड़ा दम

रतलाम। (MP) कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. इधर इलाज ना मिलने से (40) वर्षीय वकील सुरेश डागर ने बाइक में दम तोड़ दिया. मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है. मां और भाई बाइक पर बैठाकर रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मगर ढाई घंटे के इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिला है. जिसके बाद मां और भाई निजी अस्पताल ले गए. (MP) लेकिन उन्होंने इलाज से मना कर दिया. जिसके बाद बाइक पर वकील ने दम तोड़ दिया. मां और भाई ने लोगों से मदद की अपील की. मगर कोई उनकी सहायता नहीं की. (MP)  तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से वकील को जिला चिकित्सालय भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका के चलते वकील को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया. अगर समय में उन्हें इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता था. कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद के एंबुलेंस का बंदोबस्त किया और जिला अस्पताल भेजा. लेकिन जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

वकील के साथियों का कहना है कि अगर समय पर अस्पताल ने भर्ती कर लिया होता तो उनकी जान बच जाती. बेहद खराब हालत में अस्पताल के बाहर इंतजार करने के बाद भी किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया और उनकी मौत हो गई. जो एक बेहद ही दुखद घटना है. 

Related Articles

Back to top button