छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: अब अंबेडकर अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेली ओपीडी सेवा शुरू, विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क ले सकते हैं परामर्श

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में डॉक्टर भी संक्रमित होने लगे। ऐसे में आदेश जारी कर अस्पतालों के ओपीडी को बंद कर दिया गया था, और दूरभाष के माध्यम से डॉक्टरों से सलाह मशविरा के लिए मोबाइल नंबर जारी किये गये थे। (Chhattisgarh) लेकिन आम लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर में आज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेली ओपीडी सेवा शुरू की गई।(Chhattisgarh) इस दौरान आम लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।