MP: मिट्टी के नीचे से आ रही थी रोने की आवाज, जब ग्रामीणों ने खोदकर देखा तो…..

अशोकनगर। (MP) 4 दिन के नवजात को मारने के लिए मिट्टी के नीचे दफना दिया गया. इसके बाद परिजन वहां से भाग निकले. वहीं खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तब मिट्टी को हटाकर नवजात को बचा लिया. यह मामला मध्यप्रदेश (MP) के अशोकनगर जिले का है.

ग्रामीणों ने सावधानीपूर्वक मिट्टी को हटाया और बच्चे को जिंदा बाहर निकाला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर ग्रामीण बच्चे को लेकर मुंगावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

UP: फाइटर प्लेन मिराज का पहिया चोरी, जाम के बीच फंसे ट्रक से स्कॉर्पियों सवार चोरों की करतूत

डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बताया. साथ ही बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा तीन से चार दिन का है.

Pathalgaon नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज, नौकरानी की बेटी से छेड़छाड़ का आरोप

(MP) ग्रामीणों ने सूचना दी थी एक बच्चा नदी किनारे मिट्टी में गड़ा हुआ था. इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version