छत्तीसगढ़जिले

बड़े ही धूमधाम के साथ माता की विदाई, चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में नवरात्रि और दशहरा के पावन अवसर पर आज नवरात्रि के दसवें दिन भी मंदिर व पंडालों में भक्ति की धूम देखी जा रही है। भारी संख्या में लोग धार्मिक स्थल में पहुंच रहे हैं। जिले के मुख्य धार्मिक स्थल दुर्गा देवी मंदिर धनपुर, नटेश्वरी देवी मंदिर बरौर,मरहीमाता मंदिर भनवारटंक,सहित गांव शहरों में विराजे माता जी की आस्था भक्ति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

वहीं नवरात्रि के आज दसवे दिन गौरेला और पेंड्रा में कई जगह धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़ा आयोजन भी किया गया है,साथ ही भक्ति में झूमते नाचते गाते बाजे गाजे के साथ मूर्ति विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ माता की विदाई की जा रही है।

जिसके बाद परंपरा अनुसार रावण की दहन की जाएगी जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं हर चौक चौराहे में प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की गई है…

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: