Corona Vaccine: 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, तीसरी लहर से पहले पूरी हुई तैयारी, जल्द इस कंपनी की वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी

नई दिल्ली। जायडस कैडिला (zydus cedilla) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. अब जुलाई के आखिरी में या फिर अगस्त में हो सकता है कि इसे 12 से 18 साल के बच्चों को लगाया जाना शुरू किया जाए.फिलहाल देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है.
बता दें कि तीसरी लहर से पहले केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाना चाहती है. लेकिन वैक्सीनेशन में तेजी तब ही आ सकती है जब देश के बाद बड़ी संख्या में कोरोना टीके हों. अगर जायडस कैडिला को ट्रायल के नतीजे ठीक रहने पर जल्द मंजूरी मिल जाती है, तो इससे कुछ राहत मिलेगी.
मंजूरी के लिए जल्द आवेदन कर सकती है कंपनी अब 18 जून 2021 को ही खबर आई थी कि जायडस कैडिला अगले 7 से 10 दिनों में कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर मंजूरी के लिए अप्लाई कर सकती है. फिलहाल भारत में तीन कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इसमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक शामिल है. तीसरी लहर में बच्चों पर कोरोना का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में अगर 12 से 18 साल के बच्चों को जायडस कैडिला (zydus cedilla) की कोरोना वैक्सीन लगने लगेगी तो इससे राहत मिलेगी.