छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
लंपी वायरस का कहर, 200 से अधिक मवेशी संक्रमित, इन क्षेत्रों में सबसे अधिक फैला संक्रमण

संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले में लंपी वायरस का कहर सामने आया है। दो सौ से अधिक मवेशी इस बीमारी के चपेट में आए हैं। वायरस लगातार तेजी से फैल रहा है। लोहारा नगर पंचायत और कवर्धा नगर में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला है। संक्रमित मवेशियों को पशु चिकित्सालय लाकर इलाज किया जा रहा है। बीमारी फैलने के बाद लापरवाही उजागर हो रही है। प्रशासन के द्वारा मवेशी बाजार में अब तक किसी प्रकार का बैन नहीं लगा है। इसके तेजी से फैलने की आशंका है।
खबर पर अपडेट जारी है