छत्तीसगढ़मुंगेली

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत कुल 227647 राशनकार्ड प्रचलित, 396 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कुल 227647 राशनकार्ड प्रचलित है जिनमें 396 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।

जिले के हितग्राहियों से कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त 167 आवेदन में से शत प्रतिशत 167 आवेदन का निराकरण किया गया है कॉल सेंटर में दर्ज 255 आवेदन में से 255 का निराकरण किया गया है इसी प्रकार खाद्य आयोग में दर्ज 106 आवेदन में से 106 का व डीजीआरओ में दर्ज 300 आवेदन में से 300 आवेदन को निराकृत कर लिया गया है। वर्तमान में कोई भी आवेदन लंबित नहीं है।

इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2022-23 में उपार्जित कुल 397647.36 मे टन धान में से शत प्रतिशत 397647.36 मे टन धान का उठाव राईस मिलर्स से कराकर जीरो शार्टेज लाया गया है जिले के सभी पंजीकृत 56 राईस मिलों में ब्लेंडिग यूनिट उपलब्ध है

 न्यायालय में लंबित 04 प्रकरणों पर समय-सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत किया गया है वृर्तमान में लंबित प्रकरण की संख्या निरंक है  शासकीय उचित मूल्य दुकानों में निरीक्षण उपरांत अनुविभाग पथरिया के 25 अनुविभाग मुंगेली के 23 एवं अनुविभाग लोरमी के 57 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: