19 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त जब्त, आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर कर रहा था तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला उड़ीसा से सटे होने की वजह से अक्सर यहां से तस्करी के मामले सामने आते हैं। एक बार फिर पुलिस ने 19 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त जब्त किया है। तस्कर डोडा पोस्त को आलू की बोरी के नीचे छिपाकर ला रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और उसकी जांच की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रेहटीखोल चैक पोस्ट का है।

जानकारी के मुताबिक सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान कोड का वाहन जिसका नंबर RJ 19 GH 9947 है, जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्धारा बताए गए ट्रक को रोका। फिर ट्रक की तलाशी ली गई। आलू की बोरियों के नीचे पुलिस को कुछ बोरियां मिली। जिसकी जांच करने पर उसमें डोंडा पोस्त मिला। जिसे ट्रक चालक ओडिशा से राजस्थान लेकर जा रहा था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 35 वर्षीय जगदीश चौधरी जो कि राजस्थान के बाड़मेर का निवासी है। पुलिस ने अफीम पोस्त (डोडा) जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोडा में धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version