जनपद अध्यक्ष और रेत घाट संचालकों के बीच मारपीट, दोनों ने पक्षों ने दर्ज करवाया एफआईआर

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के ग्राम बिरकोनी में बीती रात भाजपा नेता व जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू , विवेक साहू के साथ रेत घाट संचालक झाला चंद्राकार, वैभव चंद्राकार की मारपीट पीट हो गई। दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं।

दोनों पक्षों के बीच विवाद रेत घाट से जुड़ा हुआ है। जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू का कहना है कि बरबसपुर रेतघाट में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिसका वह वीडियो बना रहे थे तभी झाला चंद्राकार और वैभव चंद्राकार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया जिसके बाद गालीगलौज करते हुए अध्यक्ष और उसके बेटे के साथ मारपीट किए।

वहीं रेत घाट संचालक झाला चंद्राकार और उनके पुत्र वैभव चंद्राकार का कहना है कि अध्यक्ष द्वारा उनके वैद रेतघाट पर राजनीतिक दबाव बनाकर अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे थे। जिसे देने से मना करने पर अध्यक्ष ने गालीगलौज देकर, रेत घाट बंद करने की धमकी दी। इस बात पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
विवाद होने के दौरान जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू के वाहन को क्षति पहुंची है। कार के पीछे साइट का ग्लास टूट गया है।

Exit mobile version