छत्तीसगढ़गरियाबंद

भ्रष्टाचार का लगा घुन, एक वर्ष में ही दरक गई 803.55 लाख की सड़क, विभागीय संरक्षण के चलते सड़क निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार

रवि तिवारी@देवभोग। साल भर पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मांझीपारा से बरकानी तक बने पीएम सड़क में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है..साल भर पहले बनाये गए इस सड़क में भ्रष्टाचार की दरारें दिखने लगी है..स्थिति यह है कि सड़क में दरारें पड़ने के साथ ही गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। वहीं दरकता सड़क देखकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठाना भी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता के पैमानों को ताक पर रखकर यह सड़क का निर्माण किया गया था, इसी का नतीजा है कि साल भर में ही सड़क ने जिम्मेदारों के द्वारा किये गए घटिया और गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खोल कर रख दिया.. यहां बताना लाजमी होगा कि मांझीपारा से बरकानी तक करीब 13.100 किलोमीटर का सड़क करीब 803.55 लाख की लागत से 10 जनवरी 2022 को पूर्ण किया गया था..

अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा घटिया निर्माण-: घूमरगुड़ा, बरकानी, घोघर और मांझीपारा के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग के संरक्षण के चलते ठेकेदार इस तरह का घटिया और स्तरहीन काम को अंजाम देकर निकल जाते है.. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि काम के दौरान भी विभाग के जिम्मेदारों ने कार्यस्थल पर पहुँचकर मटेरियल की गुणवत्ता को जाँचने में कोई रूचि नहीं दिखाया और ना ही काम का निरीक्षण करने पहुँचे.. इसी का नतीजा है कि ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम को थूकपालिश तरीके से अंजाम दे दिया.. ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए अधिकारी कभी कभार पहुंचते थे, वहीं ठेकेदार से चर्चा कर लौट जाते थे.. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी के ढुल मुल रवेये के कारण करोड़ों रूपये का यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया..

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत-: मामले में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि मांझीपारा से लेकर बरकानी तक बनाया गया सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.. जनक ने कहा कि वे ज़ब क्षेत्र के दौरे पर गए थे, उस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति के विषय में अवगत करवाया था.. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद जनक ने भी सड़क को देखा था.. जनक ने बताया कि सड़क कई जगह दरक गई है और सड़क में डामर के साथ लगाया गया गिट्टी भी उखड़ने लगा है.. जनक ने कहा कि मामले में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बने पुरे पीएम सड़क की गुणवत्ता की जाँच करवायी जायेगी.. उन्होंने कहा कि भूपेश के राज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा..

मामले में ज़ब हमने विभाग के सब इंजीनियर सौरभ दास से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जहाँ सुधार की आवश्यकता होगी वहां सुधार करवा देंगे..

Related Articles

Back to top button