सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर कही ये बात, पढ़िए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि टेस्ट बढ़ने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आँकड़ा बढ़ने को अप्रत्याशित नहीं मानते..मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा समय में दस से बारह हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. हफ्ते भर के अंदर टेस्ट का यह आँकड़ा बीस हजार प्रतिदिन होगा.

सिंतंबर अंतिम से  पहले हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट का है. टेस्ट बढ़ेंगे तो मरीजों की पहचान भी बढ़ेगी. सितंबर तक कोविड संक्रमितों की संख्या 60 से 90 हजार तक जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा मृत्यु दर कम है.

Chhattisgarh: राज्यपाल इतने दिनों के लिए हुई क्वारंटाइन, मिलने-जुलने पर लगी रोक, ऐसे कर सकते हैं संपर्क

हालांकि चाहेंगे कि यह और कमतर हो. बीते कल के आँकड़े को देखें तो यह स्पष्ट होता है कि पॉजिटिव मरीज जितने आए उसके अनुपात में डिस्चार्ज कम हुए हैं. लेकिन जितने ज्यादा टेस्ट होंगे उतने ही ज्यादा मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो से कहा है अपनी सुरक्षा खुद को ध्यान देकर करना होगा. जिससे कि इस महामारी को हम जल्द से जल्द बच सके. साथ ही इस बीमारी के लोग वेंटिलेटर में चले जाने के बाद बचाना मुश्किल होता है।

Related Articles

Back to top button