छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कैप्सूल वाहन ने कार को मारी ठोकर, चालक की मौत,दो बच्चे घायल पुलिस मामले की जांच जुटी


गोपाल शर्मा@जांजगीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया के पास सड़क हादसा हुआ है। सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार कैप्सुल वाहन ने एक कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना के दौरान चालक की जहां मौत हो गई वहीं उसमें सवार दो मासूम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन होने वाले हादसों में बेकसूर लोगों की मौत हो रही है। ऐसी ही एक दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र में हुई है। जहां ग्राम पकरिया के पास तेज रफ्तार कैप्सुल वाहन ने एक चार पहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार चालक की जहां मौत हो गई। वहीं उसमें सवार दो मासूम बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है ग्राम भैंसों में रहने वाला सुरेंद्र बघेल कार में अपने दो भतीजों के साथ मुरली जा रहा था। इसी दौरान ग्राम पकरिया झूलन के पास सुबह चार बजे हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिती को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। हादसे में मृत सुरेंद्र गभेल को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मच्र्युरी भिजवा दिया गया वहीं घायल दोनों बच्चों को बिलासपुर रिफर कर दिया गया। दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

Related Articles

Back to top button