किसानों का दिल्ली मार्च : शंभू बॉर्डर पर छोड़े आंसू गैस के गोले, 200 मीटर तक खदेड़ा
नई दिल्ली। हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, जिसके बाद भगदड़ के हालात बन गए हैं. उसके बाद किसानों को 200 मीटर तक पीछे खदेड़ दिया गया है। किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए राजधानी के चारों ओर की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं. सिंघु बॉर्डर पर भी फ्लाईओवर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सीमेंट के बैरिकेड मशीनों के जरिए लगा दिए गए हैं. और आरएएफ को नेशनल हाईवे पर तैनात कर दिया गया है.
किसान नेता बोले- हम सरकार के साथ बातचीत को तैयार
किसान दिल्ली कूच को लेकर तैयार हैं. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं किसी तरह की अव्यवस्था हो. उन्होंने कहा, हम सरकार के टकराव से बचना चाहते हैं और हमें कुछ मिले, इसी आशा और भरोसे की वजह से ही मीटिंग में बातचीत की. आप हरियाणा के हर गांव में पुलिस भेज रहे हैं. पंजाब और हरियाणा भारत के राज्य ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल बॉर्डर बन गए हैं. अगर सरकार बुलाना चाहेगी तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि किसानों और सरकार के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है