Chhattisgarh
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गाड़ी हादसे का शिकार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मंत्री जायसवाल चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे।
उनकी गाड़ी के कारकेट में पूर्व विधायक सावला राम डहरे, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
इससे पहले, कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी भी एक हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में उन्हें हाथ और सिर में चोटें आई थीं। हालांकि, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, “आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं।”