छत्तीसगढ़

Omicron का पहरा ! राजधानी के स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात, बाहर से आने वाले यात्रियों की पूछी जा रही ट्रैवल हिस्ट्री

रायपुर। कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर हैं। रायपुर रेल मंडल के द्वारा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रेलवे स्टेशनों पर तैनात किये गए हैं। तैनात मेडिकल स्टाफ यात्रियों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी पूछ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रोज बड़ी संख्या में कोरोना के टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

National: ब्याज दरों में ज्यादा बदलाव नहीं, UPI पर भी RBI ने लिया बड़ा फैसला, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच रिजर्व बैंक का ऐलान

रेलवे के मेडिकल स्टाफ की स्टेशन के मुख्य गेट पर ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर दूसरे राज्यों से आने आने वाले करीब 2 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान किसी में लक्षण मिलने पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन में करीब 10 हजार यात्री रोज विभिन्न ट्रेनों से पहुंचते हैं।

BMW कार शोरूम में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली 40 महंगी गाड़ियां, किसी के हताहत की सूचना नहीं

दरअसल कई ऐसे विदेश यात्री भी हैं, जो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य महानगरों से एयरपोर्ट से उतर कर ट्रेनों में सफर कर शहर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी जांच को लेकर रेलवे की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। बाहर से आने वाले यात्रियों के ट्रेवल हिस्ट्री भी पूछी जा रही है।

Related Articles

Back to top button