सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: पिता-पुत्र का खेत में मिला शव, सिर पर चोट के निशान, ASP एवं एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे

सरगुजा। (Ambikapur) जिले में पिता-पुत्र का शव खेत में मिला है। दोनों के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। यह मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम ग्राम कुम्हरता निवासी शोभनाथ एवं प्रमोद है।
(Ambikapur) घटना स्थल पर ASP सरगुजा विवेक शुक्ला एवं एसडीओपी सरगुजा तथा थाना प्रभारी दरिमा पहुँच चुके है। (Ambikapur) मामले की विवेचना जारी है एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।