जिले

Marwahi: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, शादी में गया था परिवार, इधर हुई चोरी, सामान जप्त

बिपत सारथी@मरवाही। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुल 6 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पदुम कुमार चौबे का ग्राम गुल्लीडांड मेन रोड में कपड़ा दुकान व घर है जो सपरिवार शादी में गया था और घर वापस आया तो देखा की घर के पीछे रोशनदान में लगी जाली कटी देखी।  जब वह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि  अलमारी के लॉकर को तोड़कर अंदर रखे 40,000 रु नकद,  1 सोने की अंगुठी,  1 सोने का लॉकेट, घर के कंबल व कपडे चुराकर ले जाने की रिपोर्ट थाना मरवाही में दर्ज कराया।

Pakistan: पेशावर मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

मामले में थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल एवं साइबर प्रभारी हेमंत आदित्य की टीम के द्वारा प्रार्थी के घर व दुकान के CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 आरोपियों को पकड़ कर से चोरी का माल जप्ती  के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसमें से दो आरोपी मध्यप्रदेश के अमलाई के रहने वाले है। जबकि चार गौरेला पेंड्रा क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी गोलू ईश्वर प्रसाद कोरबा जिले में चोरी के मामले में फरार था तथा राजा पूर्व में भी थाना चचाई से चोरी के प्रकरण में चालान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button