देश - विदेश

Pakistan: पेशावर मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तानी शहर में शुक्रवार की सभा के दौरान भीड़-भाड़ वाली शिया मस्जिद में बम फटने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए।

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। किसी भी समूह ने तत्काल विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

‘डॉन’ के मुताबिक लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने कहा कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Raipur: दुर्ग में हुई सड़क दुर्घटना में 4 व्यक्तियों मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी पेशावर एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद विस्फोट हुआ।

Related Articles

Back to top button