Marwahi By Election Result: पुलिस की चाक-चौबंद व्यव्स्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांतिपूर्ण मतगणना हेतु कुछ ऐसी है प्रशासन की तैयारी
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। (Marwahi By Election Result) शांतिपूर्ण मतगणना हेतु गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस संकल्पित एवं तैयार कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगा। 3 नवम्बर को डाले गये मतों की गिनती 10 नवंबर को जिला मुख्यालय गौरेला में बनाये गए मतगणना केन्द्र में होगी।
अधिकारियों और राजनीतिक दलो के प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट, मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों एवं अन्य की भीड़ रहेगी।
(Marwahi By Election Result) पुलिस अधीक्षक ने समूचे स्थल का बारीकी से अवलोकन कर हर एक पॉइंट पर पुलिस बल की व्यवस्था की है।
Drugs Case: ड्रग्स केस में ताबड़तोड़ एक्शन, इस अभिनेता के घर NCB की रेड, तलाश में जुटी
(Marwahi By Election Result) मतगणना स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त संख्या में बल लगाया गया है, मजबूत बेरीकेट्स तथा ड्रॉपगेट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मतगणना स्थल एवं आस-पास लगातार पेट्रोलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल लगाया गया है।
Chhattisgarh: कब और किसने जीती थी ये सीट….कैसा रहा मरवाही का राजनीतिक इतिहास, पढ़िए
मतगणना स्थल के अंदर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा ।
मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक पासधारी व्यक्ति की डी.एफ.एम.डी. एवं एच.एच.एम.डी. से पूरी तरह चेकिंग उपरांत ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा
चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यक्ति के पास कोई प्रतिबंधित अथवा आपत्तिजनक सामग्री नही होनी चाहिए।
नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह पासधारी ही क्यों न हो, प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मतगणना स्थल के आसपास उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां केवल पासधारी वाहनों को चेकिंग उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
पृथक-पृथक पुलिस पार्टी, पर्याप्त बल एवं वाहन आदि के साथ मतगणना स्थल के बाहर तैयार रखा है, जो जूलूस निकलने की स्थिति में जुलूस के साथ रहकर चौक चौराहों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।